ASANSOL

रोटरी क्लब आसनसोल ग्रेटर की ओर से स्पेशल हेल्थ जांच शिविर

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : आसनसोल क्लब प्रांगण में रोटरी क्लब आसनसोल ग्रेटर की ओर से स्पेशल हेल्थ जांच शिविर लगाया गया । जिसमें आधुनिक मशीन फाइब्रो से लोगों की जांच की गई। इसकी जानकारी देते हुए डॉ आशीष चटर्जी ने बताया कि इस मशीन के माध्यम से आपके शरीर की लीवर की क्या स्थिति है उसकी स्कैन करके यह विशेष करके जानकारी देगी। अगर आपकी लीवर पर कोई परेशानी है उसकी जानकारी स्कैनिंग के माध्यम से यह पूरा बताएगा बहुत सारे लोगों का लीवर खराब हो जाता है मगर लोग उपचार नहीं करते हैं


 जब ज्यादा खराब हो जाता है उस टाइम उपचार के लिए जब जाते हैं तो समय खत्म हो जाता और बीमारी काफी बढ़ जाती है लीवर की है उसे लोग बचा नहीं सकते इसी को देखते हुए इस मशीन के माध्यम से आपकी लीवर की फुल जानकारी देता है अगर कुछ लीवर में गड़बड़ी है तो अभी से ही सुधार करने की डॉक्टर आपको सलाह देगी और दवा देगी जिससे आपके लीवर की समस्या दूर हो सकती है रोटरी क्लब के सभी परिवार और उनके मेंबर लोग यहां पर अपना जांच करवाएं मौके पर उपस्थित स्वपन हाजरा दिलीप कर्माकर सपन चौधरी सुजाता मुखर्जी मिनी कर्माकर सुरोजीत मुखर्जी चंदन मुखर्जी अमिताभ मुखर्जी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply