ASANSOL

Breaking : Asansol रेल मंडल में अफवाह के कारण बड़ा हादसा, कईयों की मौत ? ट्रेनों का परिचालन ठप

रेलवे ने दो लोगों के मरने की पुष्टि जांच कमेटी गठित

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Rail Accident At Jamtara )  Asansol रेल मंडल में अफवाह के कारण बड़ा हादसा, कईयों की मौत, ट्रेनों का परिचालन ठप। हावड़ा – नई दिल्ली मेन लाइन पर आसनसोल रेलमंडल के जामताड़ा और कासीटांड़ के बीच अफवाह के कारण आज शाम भयावह हादसा हो गया इस हादसे में कई रेलयात्रियों की मौत हो गई। हादसे के बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप है। अंग एक्सप्रेस कासीटांड़ और जामताड़ा के बीच ही खड़ी है।रेलवे ने दो लोगों के मरने की पुष्टि की तथा  जांच कमेटी गठित की है।

Rail Accident At Jamtara

 मिल रही जानकारी के मुताबिक, जामताड़ा-कासीटांड़ के कलझारिया के पास ट्रेन की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो गई। लोगों को खबर मिली कि  अंग एक्सप्रेस में आग लग गई है इसके बाद कुछ लोग चेन पुलिंग कर  यात्री ट्रेन से कूद गये। इसी बीच झाझा-आसनसोल ट्रेन अचानक आ गई। इससे अंग एक्सप्रेस से भाग रहे रेलयात्री इस ट्रेन के चपेट में आ गये। हादसे में कितनी मौत हुई है इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है 

कोई तीन तो कोई 12 तो कोई मरनेवालों कि संख्या 30 बता रहा है। , कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर मिल रही है। जानकारी के मुताबिक, मौके पर रेलवे प्रशासन, रेल पुलिस और स्थानीय प्रशासन पहुंच चुका है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा  है। वहीं घटना के बादअंग एक्सप्रेस को वहीं रोक दिया गया।विस्तृत अपडेट के लिए पढ़ते रहे बंगाल मिरर, सबसे सटीक, सबसे तेज और विश्वसनीय खबरों के लिए।

पूर्व रेलवे की ओर से मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्र ने कहा कि जब विद्यासागर कासीटार के बीच किमी 269/19 पर गुजरने वाली ट्रेन संख्या 12254 1900 बजे एसीपी के कारण रुकी 1907 बजे ट्रैक पर चल रहे दो व्यक्ति अप लाइन पर मेमू ट्रेन की चपेट में आ गये
डाउन लाइन में डीएमटी ने गिट्टी अनलोडिंग का काम किया है ।मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय JAG कमेटी बनाई गई है।

Leave a Reply