ASANSOL

Kulti College में दोल उत्सव, नियामतपुर चेंबर का होली मिलन

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : कुल्टी कॉलेज छात्र संसद ब कुल्टी ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के सहयोग से कुल्टी कॉलेज प्रांगण में गुरुवार दोल उत्सव मनाया गया। इस मौके पर कुल्टी कॉलेज के प्रिंसिपल सुप्रिया चक्रवर्ती, शिक्षक विजन कुमार विश्वास, राजकुमार रॉय, कुल्टी कॉलेज के पूर्व गवर्नमेंट नॉमिनी सुबोध चक्रवर्ती, अमल मुखर्जी, कुल्टी ब्लॉक युवा अध्यक्ष बबन मुखर्जी, छात्र युवा नेता जतिन गुप्ता, तूफान चक्रवर्ती, बिल्टू हजीरा, कुल्टी कॉलेज छात्र संसद के तुलसी गोपाल रुईदास, बासब चटराज, देवजीत, विक्रम, बाबन, सोनू, सोनिया, रवि रामपाल, सुबहो भट्टाचार्य आदि उपस्तिथि में प्रथम कबूतर आज़ाद कर के कार्यक्रम की आगाज़ की

तो वही कॉलेज के प्रांगण में मटका फोड़ा गया एवं छात्रों ने इस मौके पर एक दूसरे को रंग लगाकर ब संगीत की धुन में बिगुल होकर डोल उत्सव मनाया। छात्र नेता जतिन गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कुल्टी कॉलेज छात्र संसद ब कुल्टी ब्लॉक तृणमूल छात्र परिषद के सहयोग से कॉलेज में ढोल उत्सव मनाया गया। किंतु इस वर्ष और भी खास तरीके से ढोल उत्सव मनाया गया।

नियामतपुर मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से होली मिलन

वहीं दूसरी ओर नियामतपुर मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से बुधवार बीती शाम नियामतपुर अग्रसेन भवन में होली मिलन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां एक दूसरे को अबीर लगा कर होली मिलन कार्यक्रम को रंगारंग बनाया गया। वही साथ ही खानपान का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में पार्षदों को भी चेंबर की ओर से सम्मानित किया गया। होली मिलन कार्यक्रम में पार्षद जाकिर हुसैन, इंद्रानी मिश्रा पूर्व पार्षद मीर हासिम, नियामतपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव गुरविंदर सिंह, भाजपा नेता टिंकू वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नियामतपुर मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव सचिन बलोडिया ने किया।

Leave a Reply