ASANSOL

Asansol-Burdwan के बीच रविवार को यह ट्रेनें रहेगी रद

TRAFFIC & POWER BLOCK AT RANIGANJ STATION

बंगाल मिरर,आसनसोल, 18 मार्च, 2022 : Asansol- Burdwan के बीच रविवार को यह ट्रेन रहेगी रद।आसनसोल मंडल के रानीगंज स्टेशन पर नई पैदल ऊपरी पुल के गर्डरों के निर्माण हेतु 20.03.2022 (रविवार) को 4 घंटों (11:00-15:00) के लिए पाॅवर एवं ट्रैफिक ब्लॉक की आवश्यकता है।परिणामस्वरूप, प्रभावित ट्रेनों के संबंध में निम्नलिखित व्यवस्थाएं की गई है:

Local Trains Resume
file photo

ट्रेनों का रद्दकरण :

(1) 03513 (बर्द्धमान – आसनसोल मेमू) वर्धमान में प्रस्थान समय 09:50 बजे
(2) 03515 (बर्द्धमान – आसनसोल मेमू) वर्धमान में प्रस्थान समय 12:05 बजे

(3) 03518 (आसनसोल – बर्द्धमान मेमू) आसनसोल में प्रस्थान समय 12:40 बजे

(4) 03520 (आसनसोल – बर्धमान मेमू) आसनसोल में प्रस्थान समय 14:05 बजे

मार्ग में उपयुक्त तरीके से नियंत्रित ट्रेनें

(1) 03517 (वर्धमान -आसनसोल मेमू) मार्ग में 20 मिनट के लिए

Leave a Reply