ASANSOL

Asansol लोकसभा उपचुनाव  में टीएमसी की होगी जीत : मलय घटक

शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में टीएमसी की सभा

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में  आसनसोल के कल्याणपुर हाउसिंग में टीएमसी द्वारा जनप्रतिनिधियों तथा टीएमसी एवं शाखा संगठन नेतृत्व को लेकर सभा की गई। इस दौरान मंत्री मलय घटक, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी,  प्रदेश सचिव वी. शिवदासन दासू, जिलाध्यक्ष सह मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, विधायक हरेराम सिंह, नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, डा. प्रदीप मजूमदार,  उपमेयर वसीम उल हक समेत तमाम नेतृत्व और पार्षद मौजूद थे। 

  सभा  में शिरकत करने के उपरांत मंत्री  मलय घटक जब पत्रकारों से रूबरू हुए तो उन्होंने विश्वास जताया कि पिछले दो बार के लोकसभा चुनाव में क्या नतीजे आए हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता इस बार के लोकसभा उपचुनाव में जीत टीएमसी को ही मिलेगी उन्होंने कहा कि आज यहां पर कर्मी सभा हुई आज से ही लोकसभा उपचुनाव के लिए आधिकारिक रूप से टीएमसी मैदान में उतर गई 
आज ही टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा आसनसोल आ जाएंगे और कल वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे उन्होंने विश्वास जताते हुए कहा कि पिछले नगर निगम चुनाव में जिन 91 वार्डों में टीएमसी को जीत मिली थी आने वाले लोकसभा उपचुनाव में उन वादों में टीएमसी को जीत तो मिलेगी ही जिन वार्डों में टीएमसी जीतने में नाकाम रही थी उन वादों में भी टीएमसी को बढ़त मिलेगी वहीं अग्निमित्रा पाल द्वारा शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल में बाहरी कहे जाने पर मलय घटक ने कहा कि कोई जाकर भाजपा वालों से यह पूछे कि गुजरात के रहने वाले नरेंद्र मोदी जब बनारस से चुनाव लड़ते हैं तो क्या वह बनारस के लिए बाहरी हैं

राजनीतिक कद में ममता बनर्जी और अग्निमित्रा पाल की कोई तुलना नहीं : बिधान उपाध्याय


जिलाध्यक्ष  बिधान उपाध्याय ने  पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा के आने वाले लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी भारी मतों से जीत हासिल करेगी उन्होंने कहा कि इससे पहले कब क्या हुआ है उसके कोई मायने नहीं है लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव और नगर निगम चुनाव से स्पष्ट हो गया है कि आसनसोल की जनता अब पूरी तरह से टीएमसी के साथ है 


हाल ही में अग्निमित्रा पाल ने एक बयान दिया था कि आसनसोल की जनता अपने घर की बेटी को ही सांसद के रूप में चाहती है इस पर विधान उपाध्याय ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने कहा था कि बंगाल अपनी बेटी को चाहता है सबसे पहली बात कि अग्निमित्रा पाल आसनसोल की है इसका क्या प्रमाण है वह तो खुद विधानसभा चुनाव से पहले आसनसोल आई थी दूसरी बात राजनीतिक कद में ममता बनर्जी और अग्निमित्रा पाल की कोई तुलना नहीं हो सकती 


वहीं उन्होंने आसनसोल नगर निगम में जीतने वाले सभी 91 टीएमसी पार्षदों पंचायत सदस्यों ब्लॉक अध्यक्षों सहित पार्टी के सभी कर्मियों को एकजुट होकर आने वाले लोकसभा उपचुनाव में जी तोड़ मेहनत करने का आव्हान किया ताकि इन चुनावों में एक नई इबारत लिखी जा सके और पहली बार आसनसोल लोकसभा सीट पर टीएमसी का कब्जा हो सके

Leave a Reply