ASANSOL

Asansol में शपथ के एक महीने बाद भी MMIC गठन नहीं, भाजपा पार्षद ने उठाया सवाल

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 27 की भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने आसनसोल मेयर विधान उपाध्याय को पत्र लिखकर मेयर परिषद सदस्य गठन को लेकर ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल म्युनिसिपल एक्ट 2006 का हवाला देते हुए कहा कि इस एक्ट के तहत पार्षदों के शपथ ग्रहण के 1 महीने के अंदर उप मेयर सहित मेयर परिषद सदस्य का गठन अनिवार्य है।

chaitali_Tiwari

चैताली तिवारी ने कहा कि इस समय सीमा के खत्म होने में अब सिर्फ 72 घंटे बाकी है। लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गई है। उन्होंने ने कहा एक जिम्मेदार पार्षद होने के नाते इस पत्र के माध्यम से अनुरोध करती हूं कि पश्चिम बंगाल म्युनिसिपल एक्ट 2006 का पालन किया जाए और 72 घंटे के अंदर बोर्ड का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो विरोधी दल अन्य संवैधानिक उपायों की तलाश करने को मजबूर होंगे। वहीं सूत्रों के अनुसार मामला दो डिप्टी मेयर को लेकर फंस गया है। जिसके कारण एमएमआईसी गठन में विलंब हो रहा है।

Leave a Reply