ASANSOL

Chaitlai Tiwari ने क्यों लिखा, हे भगवान आसनसोल की रक्षा करें !

बंगाल मिरर, आसनसोल : Chaitlai Tiwari ने क्यों लिखा, हे भगवान आसनसोल की रक्षा करें ! आसनसोल नगर निगम की भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने अब आसनसोल नगर निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया को एक पत्र लिखी है । इस पत्र में उन्होंने 29 मार्च को नगर निगम के मुखोमुखी सभागार में होने वाली बैठक को लेकर सवाल उटाये हैं। 

आसनसोल की रक्षा करें


 चैताली तिवारी का कहना है कि बैठक में शामिल होने के लिए जो पत्र उनको जारी किया गया है।  उस पत्र में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन के दस्तखत हैं जबकि नियमानुसार इस पत्र को जारी करने का अधिकार कमिश्नर को है। 


 वहीं उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल कॉरपोरेशन एक्ट 2006 के सेक्शन 52 के तहत इस तरह की किसी भी मीटिंग में शामिल होने के लिए कम से कम 7 दिनों का नोटिस देना पड़ता है चैताली तिवारी ने कहा कि उनको यह चिट्ठी 25 मार्च को मिली है और बैठक 29 तारीख को है। उन्होंने कहा कि यह सरासर गैर कानूनी है और पश्चिम बंगाल में सफल कॉरपोरेशन एक्ट 2006 के प्रावधानों के विरूद्ध है।

Leave a Reply