ASANSOL

Asansol में CAPF की 116 कंपनी, कल से रूटमार्च, सीओ पहुंचे

सीओ ने एसीपी के साथ डीसीआरसी का किया दौरा

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asanol News Live Today ) आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग ने सुरक्षा के मद्देनजर  केंद्रीय बलों की 116 कंपनियों को तैनात करने का फैसला किया है। निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए हर बूथ पर सशस्त्र अर्द्धसैनिक बल तैनात रहेगा। यहां करीब  साढ़े आठ हजार के करीब जवान आ रहे है। केंद्रीय बल की कुछ कंपनियां पहुंच गई हैं। फिलहाल यह आसनसोल दुर्गापुर-पुलिस आयुक्तालय के सेंट्रल जोन में आ रही है। मंगलवार सुबह से केंद्रीय बल रूट मार्च शुरू करेंगे।

আসানসোল আসছে কেন্দ্রীয় বাহিনীর


 सूत्रों के अनुसार जिन मतदान केंद्र पर एक बूथ बनाया जाएगा, वहां मतदान के दिन केंद्रीय बलों के चार हथियारबंद जवान तैनात रहेंगे। जहां दो से चार बूथ होंगे वहां छह जवान होंगे। जिन मतदान केंद्रों में पांच से आठ बूथ होंगे, उनमें केंद्रीय बल के 18 जवान तैनात रहेंगे। जहां 9 या अधिक बूथ हैं, वहां केंद्रीय बलों के 24 सशस्त्र जवानों को रखने का निर्णय लिया गया है। ईवीएम के स्ट्रांग रूम में भी केंद्रीय बल रहेगा।
वहीं केन्द्रीय बल के कमांडिंग अधिकारी पहुंच गये हैं।

 उन्होंने एसीपी मानवेन्द्र दास के साथ आसनसोल इंजीनियरिंग कालेज, आसनसोल पालीटेक्नीक कालेज और एसकेएस पब्लिक का दौरा किया। आसनसोल लोकसभा क्षेत्र में सात विधानसभा क्षेत्र आते हैं इन सातों विधानसभा क्षेत्रों के लिए तीन जगहों आसनसोल के इंजीनियरिंग कालेज, धादका स्थित आसनसोल पालीटेक्निक कालेज व रानीगंज के एसकेएस पब्लिक स्कूल से इवीएम मशीने चुनाव से पहले यानि 11 अप्रैल को भेजे जाएंगे और मतदान के बाद जमा ली जायेगी। ।

read also Breaking : Asansol में 6 लाख जब्त, नाका चेकिंग में हुई कार्रवाई

read also : Asansol दुनिया के टॉप 15 ध्वनि प्रदूषण वाले शहरों में, बहरे होने का खतरा

Leave a Reply