ASANSOL

MP Manoj Tiwari ने कुल्टी में किया रोड शो, आसनसोल सजने लगा है… 

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी- भाजपा के सांसद मनोज तिवारी ( MP Manoj Tiwari) द्वारा सीतारामपुर, नियामतपुर चिनाकुरी क्षेत्रों में और रोड शो करते हुए अग्निमित्र पाल के समर्थन में वोट मांगा मौके पर स्थानीय कुल्टी विधायक अजय पोद्दार, आसनसोल नगर निगम वार्ड 18 के पार्षद अमित तुलस्यान सोनू के नेतृत्व में उनका  स्वागत कर सम्मानित किया गया। इस दौरा बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक गण उपस्थित रहे। 


सर्वप्रथम सीतारामपुर टाइगर खेल मैदान से एक रैली निकाली गई जिसमें मनोज तिवारी और अजय पोद्दार द्वारा लोगों से आसनसोल सांसद प्रत्याशी अग्निमित्र पौल के समर्थन में वोट मांगा गया रैली सीतारामपुर बाजार स्टेशन रोड होते हुए नियामतपुर बाजार पहुंची नियामतपुर बाजार मैं प्रचार प्रसार करते हुए राधा नगर रोड होते हुए चिनाकुरी रैली पहुंची जहां लोगों ने मनोज तिवारी का अभिनंदन किया


 श्री तिवारी (MP Manoj Tiwari) ने कहा कि बाबुल सुप्रियो वह समझने लगे थे कि वह अपने छवि के बदौलत 2 लाख वोटों से जीत रहे हैं, परंतु हम सब नरेंद्र मोदी के सैनिक है और नरेंद्र मोदी के छवि के कारण ही जीत रहे हैं। इस बार भी अग्निमित्र पाल आसनसोल से जीतेगी आसनसोल के लोग अग्निमित्र पाल को जिता कर जरूर संसद में भेजेगी इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर आसनसोल सजने लगा है… भगवा रंग चढ़ने लगा है.. गाया। इस दौरान उन्होंने  मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी करते हुए लोगों को वोट मांगा। मौके पर केशव पोद्दार, भाजपा नेता टिंकू वर्मा, मनोज मिश्रा अमित गोराई, कंचन सिन्हा, सत्यजीत दास, झंडू सेन, मोहम्मद इबरार अहमद सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहें।

Leave a Reply