KULTI-BARAKAR

बराकर श्री श्री महाबीर अखाड़ा गवालापट्टी में ध्वजारोहण

बंगाल मिरर, संजीव यादव, बराकर :  रामनवमी के अवसर पर बराकर श्री श्री महाबीर अखाड़ा गवालापट्टी में स्वर्गीय दुलीचन्द यादव के परिवार द्वारा हर शाल के भाती इस साल भी ध्वजारोहण किया गया । कपिल पंडित द्वारा मंत्रोचारण कर बांस को सिंदुर से रंग कर ध्वजा का संकल्प कर ध्वजारोहण किया गया ।  श्री श्री महाबीर अखाड़ा गवालापट्टी से हर वर्ष दुर्गापूजा के अवसर पर नवमी और दसमी को अखाड़ा निकाला जाता है लेकिन ध्वजारोहण रामनवमी को ही किया जाता है

इस पूजा में स्वर्गीय दुलीचन्द यादव के परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहते है इस मौके पर उनके परिवार के मनोहर यादव ,जवाहर यादव,रामधारी यादव ,रामनन्दन यादव,जजमान में संजीब यादव ,रंजीत यादव ,राजू यादव ,राखी यादव,आँचल यादव,राजीब यादव आदित्या यादव, यादव,शक्ति,संजय,रंजन,अंसुमन,मीकू,सुरजीत,रनों,आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply