DURGAPURधर्म-अध्यात्म

बैशाखी एवं खालसा स्थापना दिवस पर 19 लोग बने गुरु वाले : सुरजीत सिंह मक्कड़

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : बृहस्पतिवार के दिन खालसा का सृजना दिवस वैशाखी के उपलक्ष में जगत सुधार बेनाचिटी दुर्गापुर गुरुद्वारे में धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया बेनाचिटी जगत सुधार गुरुद्वारा के प्रधान जगदीश सिंह ने बताया यहां पर गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी ज्ञानी माधव सिंह कीर्तन किया विशेष रुप से आये वीर रस टाडी जथा जगदीश सिंह वडाली द्वारा वीर रस प्रस्तुत किए गए गुरबाणी के माध्यम से सांगतो को (आए हुए श्रद्धालुओं को )वैशाखी के दिन गुरु गोविंद सिंह जी ने किस तरह खालसा पंथ की स्थापना की थी

इस विषय में बताया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से 5 पयारो द्वारा अमृत संचार का कार्यक्रम भी किया गया आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान सुरजीत सिंह मक्कड़ महासचिव तरसेम सिंह ने बताया की खालसा पंथ के जन्म दिवस के मौके पर यहां पर आज 19 प्राणियों ने खंडे बाटे का अमृत पान किया है और खालसा पंथ में प्रवेश किया है इन सभी को ककार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सिख वेलफेयर सोसाइटी बेनाचिटी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से सेवा की गई है

आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उप प्रधान सह बर्दवान गुरुद्वारा के प्रधान महेंद्र सिंह सलूजा एवं सस्था के चेयरमैन हरजीत सिंह बग्गा ने बताया यह हम लोगों का 6 वा अमृत संचार कार्यक्रम था अब तक संस्था ने सभी गुरुद्वारा कमेटी के सहयोग से 150 लोगों को खंडे बाटे का अमृत छका कर गुरु वाले बनाने की सेवा निभाई है संस्था के सुरजीत सिंह मक्कड़ जहदीश सिंघ, तरसेम सिंघ अजित सिंह जगत सुधार गुरुद्वारा के चंचल सिंह हरजीत सिंह बहुला गुरुद्वारा के सचिव बर्दवान गुरुद्वारा के उपप्रधान बिलु सिंह के साथ अन्य गणमान्य लोग उपथित थे

सभी अमृत पान करने वालो ओर पाँच पयारो को गुरुद्वार कमेटी द्वारा सन्मानित किया गया आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी सिख वेलफेयर सोसायटी को भी सन्मानित किया गया अंत मे गुरु का लंगर सब लोगो ने खाया।सस्था की तरफ़ से अगला अमृत संचार गुरूद्वरा निंघा में होने जा रहा है।

Leave a Reply