ASANSOL

Asansol के Magic Man का जादू देश ने देखा

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News ) आसनसोल के ( Magic Man ) मैजिक मैन का जादू पूरे देश ने देखा।आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस को मिली ऐतिहासिक जीत में मैजिक मैन यानि की राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ( Moloy Ghatak) की अहम भूमिका रही। तृणमूल कांग्रेस के नवनिर्वाचित सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने चुनाव से पहले हर बार यह बात कही थी कि दीदी ने उनका दायित्व मैजिक मैन को दिया। उन्हें उनपर पूरा भरोसा है। वहीं मैजिक मैन ने उनके भरोसे को बनाये रखा, टीएमसी ने इस प्रचंड जीत के साथ इतिहास रच दिया।

जीत के बाद मतगणना केंद्र में मैजिक मैन के सवाल पर मंत्री मलय घटक (Asansol के Magic Man) ने कहा कि असली मैजिक ममता दीदी का है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि दीदी ने मुझे प्रत्याशी बनाने के बाद कहा था कि वह चुनाव के लिए मेरा दायित्व मंत्री मलय घटक को दे रही है। वह जिले के तमाम टीएमसी नेता शुरू से मेरे साथ रहे। मैजिक मैन का मैजिक सबके सामने है। यहां ऐतिहासिक जीत हुई है। गौरतलब है कि मलय घटक टीएमसी के स्थापना के समय ही रहे है। उन्हें शिल्पांचल में टीएमसी का भीष्म पितामह भी कहा जाता है। वह दीदी के भरोसेमंद सिपेहसालार है।

Leave a Reply