DURGAPUR

Durgapur स्टेशन में दो LIFT का उद्घाटन, 90 लाख की लागत

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : ( Durgapur Latest News) स्टेशन परिसरों में यात्रियों को बेहतर सुख-सुविधाएं और आराम उपलब्ध कराने की दिशा में रेलवे के निरंतर प्रयास के हिस्से के रूप में श्री एस.एस.अहलूवालिया, माननीय संसद सदस्य (बर्द्धमान – दुर्गापुर), द्वारा आज (25.04.2022) दुर्गापुर स्टेशन पर दो नवनिर्मित लिफ्ट को चालू किया गया। विधायक, लक्ष्मण चंद्र घोरुई/  मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल, मंडल परमानंद शर्मा, के रेल अधिकारीगण और अन्य गणमान्यजन इस अवसर पर उपस्थित थे।

       पूर्व रेलवे, आसनसोल मंडल अपने विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने तथा यात्री सुख-सुविधाओं एवं सेवाओं को निरंतर उन्नत करने हेतु प्रतिबद्ध है। दुर्गापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2 एवं 3 तथा प्लेटफार्म संख्या 4 एवं 5 पर इस नवनिर्मित लिफ्ट के चालू होने से इस स्टेशन पर यात्रियों को विशेष तौर पर वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और महिला यात्रियों को उनके एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। उल्लेखनीय है कि स्टेशन के प्लेटफार्मों पर यात्रियों की कम से कम जाम लगने और साथ ही प्लेटफार्मों को शीघ्रातिशीघ्र यात्रियों की भीड़ से मुक्त करने के उद्देश्य से रु. 90 लाख की लागत राशि से इन लिफ्टों का निर्माण किया गया है।

       कार्यक्रम के आरंभ में श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/पूर्व रेलवे/आसनसोल ने अपना स्वागत भाषण दिया और कहा कि इससे यात्रियों की दीर्घ-प्रतीक्षित अपेक्षाएं पूरी हुई है।
जबकि इससे पहले, श्री परमानंद शर्मा, मंडल रेल प्रबंधक/आसनसोल ने आसनसोल मंडल के आसनसोल – दुर्गापुर सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण भी किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया।

Leave a Reply