ASANSOL-BURNPURLatestNational

SAIL Director Technical होंगे एके सिंह

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर ः (SAIL Latest News ) SAIL Director Technical होंगे एके सिंह। स्टील आथरिटी आफ इंडिया लिमिटेड ( SAIL) के अगले तकनीकी निदेशक का चयन कर लिया गया है।लोक उद्यम चयन बोर्ड ( PSEB) द्वारा दिल्ली में आयोजित साक्षात्कार में एके सिंह का चयन सेल के तकनीकी निदेशक के लिए किया गया। इस दौड़ में कुल अधिकारी थे। अऱविंद कुमार सिंह फिलहाल सेल आईएसपी में कार्मिक निदेशक( वर्क्स) के पद पर हैं।

एक सेंह सबसे दाहिने ( फाइल फोटो)

इस पद के लिए चयनित अरविंद कुमार सिंह के अलावा सेल के ही संजय शर्मा, एस सुब्बाराज, जगदीश अरोड़ा, शरद रघुनाथ सूर्यवंशी, सुभाष कुमार दास, राष्ट्रीय इस्पात निगम के सीजीएम प्रवीण कुमार और सदानंद सरकार तथा मेकॉन के अमित राज थे। South Bengal Federation of Commerce and Industries ने ए के सिंह को SAIL के Director technical के पद पर पदोन्नति पर हार्दिक बधाई दी। इंटक बर्नपुर के महासचिव हरजीत सिंह, गुरदीप सिंह सन्नी सिंह,श्रीकांत साह,विवेकानंद कुमार, मनीष प्रसाद आदि ने भी उन्हें बधाई। बीएमएस, सीटू और एचएमएस नेताओं ने भी श्री सिंह को बधाई दी। विजिलेंस क्लीयरेंस एवं अन्य आधिकारिक कार्रवाई मिलने के बाद श्री सिंह तकनीकी निदेशक का दायित्व लेंगे।

Leave a Reply