ASANSOL

Asansol विश्वकवि रवीन्द्रनाथ ठाकुर की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम

बंगाल मिरर, आसनसोल: ( Asansol News Today ) विश्वकवि रवीन्द्रनाथ ठाकुर की जयंती में सोमवार को शिल्पांचल में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में आमार बेला जे जाये…, तोमार खोला हावा.., आलोकेर एई झर्ना धाराय.., जैसे सुमधुर रवीन्द्र संगीत की धुन बजती रही। वहीं आसनसोल नगरनिगम की ओर से रवीन्द्र जयंती पर दो दिवसीय भव्य कवि प्रणाम की शुरूआत भी हुयी। इस उपलक्ष्य में नगर निगम मोड़ से बीएनआर रवीन्द्र भवन तक भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमें आकर्षक टैब्लो के साथ विभिन्न स्कूलों के  विद्यार्थियों के साथ समाज के विशिष्ट लोग शामिल हुए। । 10 मई को  रवीन्द्र भवन में कोलकाता के कलाकार भी कार्यक्रम करेंगे, स्थानीय स्कूल के बच्चे भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

 कार्यक्रम के पहले दिन आसनसोल नगर निगम से एक विशाल प्रभात फेरी निकाली गई जो कि जीटी रोड के रास्ते बीएनआर मोड़ पर स्थित रवींद्र भवन तक गई। इस प्रभात फेरी में आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, वशिमूल हक, पार्षद उत्पल सिन्हा, गुरदास चटर्जी, सीके रेशमा रामकृष्णन, फनसबी आलिया सहित कई पार्षद, नगर निगम के कर्मचारी और शिल्पांचल के तमाम स्कूल और कॉलेजों के विद्यार्थी भी उपस्थित थे। प्रभात फेरी में रवींद्रनाथ टैगोर के जीवन और उनके कार्यों को दर्शाते हुए दो टेबलो भी शामिल थे। आसनसोल नगर निगम मुख्यालय से रवींद्र भवन तक इस प्रभात फेरी के दौरान रवींद्र नाथ टैगोर रचित गीतों ने एक अद्भुत समा बांध दिया। वहीं बर्नपुर में प्राथमिक शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक रूद्र के नेतृत्व में रवीन्द्र जयंती पर प्रभातफेरी आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

विंद्र नाथ टैगोर जी के जन्मदिन के अवसर पर आसनसोल बार बार एसोसिएशन की तरफ से गिरजा मोर आसनसोल में शरबत का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में आर्य समाज आसनसोल के सचिव मनोज केडिया, डीएवी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार सिंह, आसनसोल बार बार एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अनिल प्रामाणिक, वाइस प्रेसिडेंट संजय ठाकुर, दिलीप ठाकुर, उज्जल सील, लालू ठाकुर, बच्चन ठाकुर, उत्तम ठाकुर, बीजू ठाकुर, बैजू शर्मा उपस्थित थे। गिरजा मोर में भारत स्काउट एंड गाइड पश्चिम बंगाल के दयानंद विद्यालय स्काउट ग्रुप के स्काउट्स द्वारा जनसाधारण में शरबत पान कराया गया। जिसमें युवराज रॉय, अश्मित शर्मा, सोनू यादव, सूरज प्रसाद, दिनेश प्रसाद एवं रोवर देवाशीष दत्ता सहित कब मास्टर विक्रम कुमार रजक, स्काउट मास्टर मृत्युंजय दास, नरेश ठाकुर, सुनील ठाकुर उपस्थित थे।

Leave a Reply