ASANSOLKULTI-BARAKAR

मेयर ने किया कुल्टी के बोरो कार्यालय का दौरा

बंगाल मिरर, साबिर अली, कुल्टी : ( Asansol News Live Today ) आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय शुक्रवार को पहली बार कुल्टी बोरो कार्यालय के दौरे पर शनिवार को आये।  उन्होंने अभियंताओं की टीम के साथ कुल्टी बोरो कार्यालय और स्टोर का   जायज़ा लिया। इन जगहों पर उन्होंने बेकार पड़े वाहनों को ठीक कराकर उनका इस्तेमाल करने का निर्देश दिया। अनावश्यक सामग्रियों का सरकारी नियमों के तहत नीलामी करने को कहा। इस दौरान उनके साथ वसीम उल हक, कार्यपालक अभियंता आरके श्रीवास्तव, अभिजीत अधिकारी, सहायक अभियंता शुभाशीष चटर्जी समेत अन्य मौजूद थे।


गौरतलब है कि कल ही उन्होंने विभिन्न पंप हाउस और स्टोर का निरीक्षण करने के लिए गये। सुबह से लेकर दोपहर तक  यहां से वह आसनसोल में बागबंदी सेंट्रल स्टोर तथा उषाग्राम स्टोर पहुंचेथे ।  मेयर ने आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर पानी की समस्या को दूर करने की दिशा में ठोस कदम उठाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति को पानी से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। इसके लिए नगर निगम की तरफ से हर संभव कोशिश की जाएगी। इसके लिए उन्होंने नगर निगम के जल विभाग को विशेष हिदायत दी थी। इसलिए नगरनिगम में जलापूर्ति को लेकर पंप हाउसों की जमीनी हकीकत को देखने के लिए गये थे। वह डिहिका,कालाझरिया, भूताबुढ़ी पंप हाउस गये थे।

Leave a Reply