RANIGANJ-JAMURIA

रानीगंज में परित्यक्त खदान से शव मिलने से सनसनी

बऺगाल मिरर, भानू प्रताप सिंह, रानीगंज:-( Asansol Raniganj News Today )रानीगंज थाना अंतर्गत 35 नंबर वार्ड के रोनाई इलाके में स्थित एक तालाब के निकट परित्यक्त खदान से शनिवार को पुलिस ने एक अधेड़ उम्र के अज्ञात व्यक्ति का सड़ा गला शव बरामद किया। इलाके में शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई है।

जनकारी के अनुसार प्रतिदिन सुबह की तरह शनिवार को इलाके के लोग अपने दैनिक काम करने के लिए तालाब में आए और दुर्गन्ध मिलने पर तालाब के आस पास छानबीन शुरू की। लोगों ने देखा कि तालाब के निकट एक परित्यक्त खदान के मुहाने पर काले रंग का पेंट पहना हुआ एक अधेड़ उम्र की व्यक्ती का शव पानी में तैर रहा है।

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना वार्ड में स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व को देने पर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को परित्यक्त खदान से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों का दावा है कि यह संभवत: इलाके के किसी व्यक्ति का शव नहीं था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply