ASANSOL

Asansol ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, No Parking में  गाड़ी रखना भारी पड़ेगा

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ( Asansol News Today ) अब आसनसोल शहर में जहां-तहां सड़क पर नो पार्किंग ( No Parking ) में  गाड़ी खड़ी करना, ट्रैफिक नियमों( Traffic Rules) का उल्लंघन भारी पड़ेगा। ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। सड़क किनारे वाहन नो पार्किंग में वाहन खड़ा किया तो भारी भरकम  जुर्माना भी भरने के लिए तैयार रहें। शहर को जाम मुक्त करने  के लिए पुलिस ने सख्त कार्रवाई  शुरू कर दी है। 


सड़क के किनारे नो पार्किंग में  वाहन खड़ा करने पर तुरंत चालान काट दिया जा रहा है। गौरतलब है कि आसनसोल बाजार क्षेत्र के जीटी रोड, हटन रोड़ मोड़ से नगर निगम मोड़ तक लोग जहां तहां अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं। जिस कारण जाम की स्थिति बनी रहती थी। लाख मना करने के बाद भी लोग नहीं मान रहे थे। जिसके कारण पुलिस को सख्ती बरतना पड़ रहा है। 


पुलिस की कार्रवाई के बाद स्थिति में सुधार होता दिख रहा है। इसका परिणाम भी देखने को मिल रहा लोग जहां तहां अपनी गाड़ी नहीं खड़ी कर रहे। जबकि इन दोनों सड़कों पर जगह-जगह पार्किंग की व्यवस्था की गई है। फिर भी लोग पार्किंग में न लगा कर जहां तहां अपनी गाड़ी लगा दे रहे थे।  एसीपी ट्रैफिक प्रदीप मंडल, आसनसोल दक्षिण ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी चिन्नमय मंडल, एएसआई एजाज खान के नेतृत्व में हटन रोड मोड़ से नगर निगम मोड़ तक जीटी रोड पर खड़ी दर्जनों वाहनों को जब्त कर चालकों व मालिकों से जुर्माना वसूला।


एसीपी ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन न करने पर  जुर्माना वसूलना मुख्य उद्देश्य नहीं है लोगों को पार्किंग स्थल पर वाहनों को खड़ी करने के लिए आदत डालना मुख्य उद्देश्य है। ताकि शहर जाम से मुक्त रहे आमलोगों को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस नो पार्किंग में वाहन खड़ी करने वालों पर कार्रवाई करने के बाद से ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर हुई है। उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा पार्किंग संचालकों को पार्किंग के लिए दी गई निश्चित जगह पर ही पार्किंग करने की निर्देश जारी किया गया है। अगर संचालक नियमों का उल्लंघन करते है तो उनपर भी कार्रवाई की जाएगी। यहीं नहीं अन्य ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन भी भारी पड़ेगा। नये नियमों के तहत जुर्माना भी बढ़ गया है। इसलिए ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाये।

किस कानून का पालन न करने परपहले का जुर्मानानया जुर्माना
DL CF, परमिट और बीमा से पहले बिना वैध दस्तावेज के 500 रुपये500-1500 रुपये
बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाने पर5000 रुपये5000 रुपये
बिना हेलमेट गाड़ी चलाने पर100 रुपये1000 रुपये
खतरनाक ड्राइविंग500 रुपये5000 रुपये
बिना सीट बेल्ट के गाड़ी चलाने पर100 रुपये1000 रुपये

2 thoughts on “Asansol ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, No Parking में  गाड़ी रखना भारी पड़ेगा

  • Jaysinghprakash

    That’s are very importance for all people,but Asansol fully places are unauthorized capturing suppose that 1ft to be personal but appx3ft extra captured to road .ON the G.T.ROAD are half captured .but only punished to Motor cycle persons,many peoples at a bike 3 to 4 mens are loaded but they can’t to be punish.or no any fines or actions behalf itself.fully captured to market interencing positions,, fully captured to Bustin Bazar ,but no any action against itself,or no any action by Administration. Only action against to bike.

    Reply
  • Arshad Khan

    This rule should be also be made at Hutton Road, Asansol. Auto, Toto, Bikes create lots of Jam making it difficult for normal publics to move.

    Reply

Leave a Reply