LatestNational

TRIPURA CM का इस्तीफा

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता: TRIPURA CM का इस्तीफा त्रिपुरा राज्य के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव ( Biplab Kumar Deb ) ने इस्तीफा दे दिया है आज उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा अचानक मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा से राजनीतिक हलचल बढ़ गई है वह 2 दिन पहले ही दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर आए थे अब अचानक उनके इस्तीफे को लेकर तरह तरह के राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं

TRIPURA CM का इस्तीफा

गौरतलब है कि अगले वर्ष से त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां भाजपा ने पहली बार सरकार गठन किया था । यहां वाममोर्चा का शासन लंबे समय तक रहा वहीं बीते कुछ वर्षों से तृणमूल की सक्रियता त्रिपुरा में देखी जा रही है ।विप्लव कुमार देव विवादित बयान को लेकर चर्चा में रहते थे। आज शाम बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है जहां नए मुख्यमंत्री का चुनाव किया जाएगा।

Leave a Reply