RANIGANJ-JAMURIA

Asansol हाईवे पर सड़क हादसे में एक की मौत, जाम

बंगाल मिरर, भानु प्रताप सिंह, जमुरिया : ( Asansol Live News Today) रविवार की दोपहर जमुरिया थाना अंतर्गत बिनाली मोड़ के पास नेशनल हाईवे पर एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाइवे जाम कर दिया सूचना पाकर पुलिस ने किसी तरह जाम हटाया इस दौरान काफी देर तक हाइवे पर आवागमन बाधित रहा।

सड़क जाम कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि यहां ट्रैफिक को लेकर लापरवाही बरती जा रही है बार-बार यहां पर सावधानी बरतने को कहा गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है इस हादसे में जिस की मौत हुई है उसके परिजनों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए

बताया जा रहा है कि एक पुरुष और महिला बाइक से आ रहे थे वह चितरंजन से आ रहे थे वह दोनों सड़क पार कर रहे थे उसी दौरान तेज गति से चार पहिया वाहन उन्हें धक्का मारते हुए भाग निकला इस हादसे में महिला की मौत हो गई और बाइक चालक बुरी तरह जख्मी है बाद में पुलिस ने घातक कार को निघा के पास पकड़ लिया। मृतका का नाम एकादशी गोस्वामी बताया जा रहा है और जो घायल है उसका नाम अनिल कुमार दास बताया जा रहा है

Leave a Reply