ASANSOL

बरसात से पहले वार्ड 41 की सफाई में जुटे पार्षद

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम वार्ड 41 के पार्षद रणबीर सिंह जीतू अपने वार्ड में बरसात से पहले जोर-शोर से सफाई करवाने में जुटे हैं, ताकि बरसात के समय उनके वार्ड के लोगों को परेशानी न हो। वह दिन रात कर्मियों की टीम लेकर कार्य कर रहे हैं।

पार्षद रणबीर सिंह जीतू ने कहा कि जब भी बारिश होती है 41 no वार्ड जलमगन हो जाता है और भयानक स्थिति पैदा हो जाती है जैसा की कुछ दिन पहले शाम को थोड़ी सी बारिश मे हो गया और पुरा 41 no वार्ड रेड जोन की स्थिति में आ गया। जिसके बाद उन्होंने मेयर बिधान उपाध्याय से सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया था। जिसके बाद रात में भी सफाई कराई जा रही है।

Leave a Reply