ASANSOL

Asansol गिरजा मोड़ में मायुमं  ने लगाई ठंडे पानी की मशीन

बंगाल मिरर, आसनसोल : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने अपने राष्ट्रिय कार्यक्रम अमृतधारा के अंतर्गत मई माह को अमृतधारा माह 2022 मानाने का निश्चय किया और इसी संदर्भ में मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा ने आज दिनांक 18.05.2022 अपनी 14 वी अमृतधारा ठन्डे पिने के पानी की मशीन समाज को समर्पित की। इस भीषण गर्मी में अगर लोगो को साफ़ , स्वच्छ शीतल जल आसानी से पीने को मिल जाये तो इससे उत्तम कुछ और नहीं हो सकता। इसी को ध्यान में रखते हुए आसनसोल शाखा निरंतर जनमानस की सेवा में लगी हुई है ।

आसनसोल के व्यस्तम इलाको में से एक गिरजा मोड़ के निकट यह मशीन लगायी गयी। इस मशीन को हमारे शाखा के सदस्य श्री रोहित अग्रवाल ने अपनी स्वर्गीय माताजी आशा देवी अग्रवाल की स्मृति में शाखा को भेट की । इसका उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन श्री अमरनाथ चटर्जी ने अपने कर कमलो से किया और युवा मंच द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न सेवा मूलक कार्यो की प्रसंशा की और नगर निगम की ओर से हर मुमकिन सहायता देने का आश्वाशन भी दिया । 


मौके पर साउथ ट्रैफिक गार्ड के सब इंस्पेक्टर श्री सोमनाथ लाएक , शाखा के निर्वर्तीमान अध्यक्ष अभिषेक केड़िया , पूर्व प्रान्तीय कोषाध्यक्ष आनंद पारीक , शाखा अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल , सचिव संदीप दारूका , कोषाध्यक्ष अंकित अग्रवाल , अमृतधारा संयोजक कुणाल अग्रवाल , रोहित अग्रवाल , प्रदीप अग्रवाल, सत्यजीत बागड़ी , आयुष अग्रवाल , बिनय मिहारिया और आनंद अग्रवाल , मुकेश शर्मा , राकेश केड़िया , बिमल जालान उपस्थित थे ।

Leave a Reply