ASANSOL

Asansol में रेलवे द्वारा अस्पतालों को बंद करने के विरोध में ईआरएमसी का प्रदर्शन

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल : रेलवे द्वारा अस्पतालों को कथित तौर पर बंद किये जाने के विरोध में शुक्रवार एनएफआईआर के निर्देश पर ईस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस की तरफ से आसनसोल ट्रैफिक रेल कॉलोनी स्वास्थ्य केन्द्र के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। इस संदर्भ में ईआरएमसी के रामप्रसन्न घोष ए‌वं दशरथ ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे द्वारा परिचालित अस्पतालों और हेल्थ यूनिटों को बंद करने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि उनका संगठन रेलवे के इस फैसले का तीव्र विरोध कर रहा है।विरोध प्रदर्शन के दौरान संगठन के जॉइंट जनरल सेक्रेटरी सुबीर चैटर्जी, चार नंबर शाखा के पीके सिंह, सहित संगठन के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे।


ईआरएमसी नेताओं ने कहा कि क्योंकि अगर रेलवे के कर्मचारी या उनके परिवार के किस सदस्य की तबीयत अचानक रात में बिगड़ जाती है तो वह कहां जाएगा। उन्होंने कहा कि आसनसोल रेलवे डिवीजन में तकरीबन 17000 रेलवे कर्मचारी हैं। इसके अलावा कई सेवानिवृत्त कर्मचारी भी यहां रहते हैं। उनको रेलवे के अस्पतालों में चिकित्सा की सुविधा मिलती है। लेकिन अचानक रेलवे द्वारा अस्पतालों को बंद किए जाने के बारे में फैसला लेने से चिकित्सा सेवा के मामले में उनके सामने गंभीर संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि यह एक गलत फैसला है जिसे केंद्र सरकार को बदलना होगा। दशरथ ठाकुर ने कहा कि आसनसोल में यह विरोध प्रदर्शन करने के बाद वह लोग चांदमारी, दोमहानी जाएंगे वहां भी हेल्थ सेंटर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। 

Leave a Reply