RANIGANJ-JAMURIA

चापुइ स्थित सोलर प्लांट परियोजना सहित आसपास के इलाकों में लगातर चोरी के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया

बंगाल मिरर, भानू प्रताप सिंह, रानीगंज:– रानीगंज थाना के निमचा फाड़ी अंर्तगत चापुइ स्थित सोलर प्लांट परियोजना सहित आस पास के इलाकों में लगातर चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को गिरफ्तार दोनों युवकों को पुलिस ने आसनसोल जिला अदालत में पेश कर तीन दिनों के लिए रिमांड पर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चापूई स्थित सोलर प्लांट परियोजना सहित आस पास इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बढ़ती चोरी की घटना से लोग परेशान थे।

स्थानीय लोगों की शिकायत पर निमचा फाड़ी प्रभारी बिजन समाद्दार एवं एएसआई रॉबिनसन मंडल के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी अभियान चला कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों युवकों में चापूई दो नंबर निवासी शनिचर भुइयां का पुत्र प्रदीप भुइयां एवं राजेन्द्र भुइयां का पुत्र अमर भुइयां शामिल है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उक्त दोनों युवकों ने चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। मामले की पूरी जांच करने एवं उक्त घटनाओं में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस ने गिरफ्तार दोनों युवकों को मंगलवार को आसनसोल जिला अदालत में पेश कर तीन दिनों के रिमांड पर लिया है।

Leave a Reply