ASANSOLBihar-Up-Jharkhand

Patna-Puri स्पेशल एक्सप्रेस की यात्रा का विस्तार

बंगाल मिरर, कुमार पप्पू, आसनसोल, 24 मई, 2022:  गर्मी की छुट्टी तथा यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल यात्रियों की सुविधा के लिए, पुरी और पटना स्पेशल एक्सप्रेस ( Patna-Puri Special Express ) की यात्रा को विस्तार करने का निर्णय लिया है। यह स्पेशल ट्रेन अपने मौजूदा दिनों, स्टॉपेज और समय के साथ और नौ (09) ट्रिप तक जारी रहेगी । 

DELHI, MUMBAI, CHENNAI, BIHAR, UP जानेवालों के लिए खुशखबरी

08439 पुरी-पटना स्पेशल 04.06.2022 से 30.07.2022 तक (09 ट्रिप) प्रत्येक शनिवार को और 08440 पटना-पुरी स्पेशल 05.06.2022 से 31.07.2022 तक (09 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को मौजूदा दिनों, ठहराव और समय के साथ चलेंगी।  इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे(कोच) होंगे।

read also : Asansol बाजार कमेटी और पुलिस के हस्तक्षेप पर थमा रेलवे का अभियान

read also : CAIT ने बताया कैसे GST को जटिल बना दिया

Leave a Reply