ASANSOL

Asansol बाजार कमेटी और पुलिस के हस्तक्षेप पर थमा रेलवे का अभियान

बंगाल मिरर, आसनसोल: ( Asansol Live News Today) Asansol बाजार कमेटी और पुलिस के हस्तक्षेप पर थमा रेलवे। आसनसोल शहर में सुबह से ही रेलवे का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चल रहा था घंटो अभियान के दौरान कोई भी राजनेता या जनप्रतिनिधि दुकानदारों को बचाने के लिए नहीं पहुंचा था लेकिन दोपहर बाद जब जीटी रोड की ओर रेलवे द्वारा अभियान चलाया जा रहा था तो सुभाष सिनेमा के पास अतिक्रमण की दुकानें तोड़ने के बाद रेलवे को विरोध का सामना करना पड़ा आसनसोल बाजार कमेटी के प्रमुख पिंटू गुप्ता के नेतृत्व में काफी संख्या में लोग आए और विरोध करने लगे वही आसनसोल दक्षिण थाना प्रभारी कौशिक कुंडू भी वहां पहुंचे और उन्होंने भी पुलिस को सूचना दिए बिना अभियान चलाए जाने को गलत बताया।

जीटी रोड पर काफी देर तक पुलिस और पिंटू गुप्ता तथा रेलवे अधिकारियों के बीच वार्तालाप हुई जिसके बाद रेलवे की ओर से स्पष्ट कहा गया कि रेलवे के चारदीवारी से सटा होने पर जो भी निर्माण है उसे तोड़ा जाएगा उसे कोई हाल में नहीं छोड़ा जाएगा दुकानदारों की ओर से पिंटू गुप्ता का कहना था शहर में अतिक्रमण हटाने का काम नगर निगम का है रेलवे इसमें हस्तक्षेप क्यों कर रही है वहीं पुलिस की ओर से भी कहना था कि शहर में कानून व्यवस्था को लेकर समस्या हो सकती है इसलिए इस अभियान को रोका जाए लेकिन रेलवे ने कहा कि वह अपने क्षेत्र के अतिक्रमण हटाकर रहेंगे फिलहाल हुआ अभियान को स्थगित कर लौट गए लेकिन कहा कि अभियान जारी रहेगा

यह समाचार भी पढ़े : Asansol में रेलवे ने हटाया अतिक्रमण मचा हड़कंप

One thought on “Asansol बाजार कमेटी और पुलिस के हस्तक्षेप पर थमा रेलवे का अभियान

  • Rajesh Kumar paswan

    सभी को तोड़ दो

    Reply

Leave a Reply