BARABANI-SALANPUR-CHITTARANJAN

ADPC : दो साल पहले हुई मौत के रहस्य से पर्दा उठा, आरोपी गिरफ्तार

बंगाल मिरर,काजल मित्रा :- ( Asansol News Live Today ) आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस ( Asansol Durgapur Police ) की रूपनारायणपुर फांड़ी की पुलिस ने दो साल पहले हुई मौत की गुत्थी सुलझाई। वृद्धा की रहस्यमय मौत करीब दो साल बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।बताया गया है कि रूपनारायणपुर बाजार रोड स्थित बासु निकेतन नामक एक मंजिला मकान में शेफाली रॉय नाम की 65 वर्षीय महिला अकेली रह रही थी। लेकिन 20 मार्च 2020 को सुबह 11 बजे अचानक वह अपने घर के अंदर मृत पायी गयी। इसे सामान्य मौत माना गया।

लेकिन रांची में वकील के रूप में कार्यरत मृतक के भाई शंकर चंद्र रॉय घटना की खबर सुनकर रूपनारायणपुर आए और पुलिस में अस्वाभाविक मौत की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस  प्रारंभिक जांच में  ज्यादा प्रगति नहीं कर पाये। इसी बीच उनका रूपनारायणपुर से तबादला करना पड़ा, जिसके बाद वर्तमान रूपनारायणपुर ओसी राहुल देव मंडल को उनकी मौत के रहस्य से पर्दा उठाने की जिम्मेदारी मिली। उन्होंने पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच की तो पता चला कि वृद्धा की मौत दम घुटने से हुई है। जो किसी भी तरह से आत्महत्या नहीं है। उसके बाद वह एक-एक करके जांच के लिए आगे बढ़े।

पता लगा कि घर में काम करने वाले सभी लोगों को  बुलाया। उनमें से प्रत्येक के बयान दर्ज हैं। लेकिन  किरण दास नाम का एक और व्यक्ति है उस घर में काम करता था। घटना के बाद वह इलाका छोड़कर चला गया था. हालाँकि, वह घटना के लंबे समय बाद अपने क्षेत्र में लौट आया और रूपनारायणपुर पश्चिम रंगमटी के  झुग्गी में रहने लगा।फांड़ी प्रभारी राहुल देव मंडल ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की  तो किरण ने स्वीकार किया उसने ही गला घोंट कर वृद्धा की हत्या की थी। उसे गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *