ASANSOL

विधायक तापस बनर्जी ने टॉपर अनन्या को सम्मानित किया

बंगाल मिरर, भानू प्रताप सिंह, रानीगंज:– रानीगंज विधानसभा के 91 नंबर वार्ड अंतर्गत गिरजा पाड़ा निवासी अनन्या दासगुप्ता ने माध्यमिक परीक्षा 2022 में 691अंकों के साथ पूरे पश्चिम बंगाल में तीसरा स्थान हासिल किया है। अनन्या की इस उपलब्धि के बाद उनके घर पर बधाई देने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा है। शनिवार को छात्रा अनन्या के इस उपलब्धि पर रानीगंज विधानसभा के विधायक तापस बनर्जी ने उसके घर जाकर उन्हें शुभकामनाएं दी

उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही अनन्या सहित उनके सपरिवार को भी उन्होंने बधाई दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अनन्या ने अपनी कड़ी मेहनत, लगन एवं दृढ़ इच्छा शक्ति से न केवल अपने घर, परिवार, मोहल्ले, रानीगंज का नाम रौशन किया है, बल्कि पूरे शिल्पांचल का गौरव बढ़ाया है। तापस बनर्जी ने अनन्या के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में और अधिक सुनाम अर्जित करने का आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply