PANDESWAR-ANDAL

गुरु अर्जुन साहेब जी की शहादत को समर्पित 11 वें रक्तदान शिविर का आयोजन : सुरजीत सिंह मक्कड़

बंगाल मिरर, आसनसोल : रविवार के दिन अंडाल गुरु अर्जुन देव जी गुरुद्वारा प्रांगण में रक्तदान हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया सिख वेलफेयर सोसाइटी आसनसोल सेंटर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरु अर्जन देव जी गुरुद्वारा अंडाल द्वारा आयोजित किया गया सिख वेलफेयर सोसाइटी के फाउंडर प्रेसिडेंट सह आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रधान सुरजीत सिंह मक्कड़ ने बताया हमारी संस्था लगातार 10 सालों से रक्तदान का आयोजन कर रही है हर साल 4 से 5 रक्तदान का आयोजन किया जाता है अबतक तकरीबन 1500 से ज्यादा लोगों का रक्तदान करवा चुके हैं और यह रक्तदान शिविर हमारा 11 व रक्तदान शिविर है यहां पर 27 यूनिट रक्तदान का आयोजन किया गया साथ में आए सभी की स्वास्थ्य जांच भी की गई यहां पर संत गुरनाम सिंह जे यूपी वाले अंडाल गुरुद्वारा के मुखी ज्ञानी मुख्तायर सिंह जी को समानित किया गया 21 पुरुष 6 महिला सहित 27 लोगो ने रक्तदान किया।

 आसनसोल सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन हरजीत सिंह बग्गा अंडाल बाज़ार गुरुद्वारा के हरदेव सिंह अजित सिंह जगू सिंह हरजीत सिंह हरबनस सिंह महेंद्र सिंह गुरनाम सिंह सतपाल सिंह, गुरुद्वारा एम ए एम सी के प्रधान, हरजीत सिंह कुमार डूबी रंजीत सिंह दुबराजपुर सवर्ण सिंह रणवीर सिंह सनकी सिंह वाधवा रक्तदान शिविर में अपना हम योगदान दिया सुरजीत सिंह मक्कड़ ने बताया कि इस कैंप में स्वास्थ्य जांच 80 लोगों ने करवाई इस तरह के कार्यक्रम हम लोग हर बार करते आए हैं आए सभी रक्तदाता को फ्रूट केक रक्तदान करने वालो को सर्टिफिकेट, मेडल भी प्रदान किया गया सिख वेलफेयर सोसाइटी 10 सालों से एजुकेशन का वार्ड ऑक्सीजन मेडिसीन, एडुकेशन अवार्ड लोगों की सेवा या फिर और कोई अन्य जरूरत हो हर तरह के प्रयास की सेवा करती रहती है।

Leave a Reply