ASANSOL

Asansol  दौरे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसी महीने आयेंगी

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Live News Today ) राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी( Mamata Banerjee) इसी महीने  के दौरे पर आयेंगी। उन्होंने दुर्गापुर में ही कहा था कि वह आसनसोल की जनता को धन्यवाद देने के लिए आयेंगी। जून के अंत में मुख्यमंत्री के संभावित जिला दौरे की तैयारियों को लेकर आसनसोल के कल्याणपुर के सभागार में टीएमसी की बैठक हुई ।पता चला है इस बैठक में इस माह के अंत में पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आगामी दौरे के लिए रविवार को पार्षदों .विधायक, प्रखंड अध्यक्ष और सभी पंचायत सदस्यों सहित जिले के सभी शाखा संगठनों के नेताओं के बीच प्रारंभिक चर्चा हुई हैै।

बैठक में मंत्री मलय घटक, प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संगठन अध्यक्ष अशोक रूद्र, दुर्गापुर की मेयर अनिंदिता मुखर्जी, आसनसोल नगर निगम के अध्यक्ष अमरनाथ चटर्जी, आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक, प्रभात चटर्जी, जौहर बनर्जी,  जमुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, घोषित उपमेयर वसीम उल हक समेत तमाम जनप्रतिनिधियों और अन्य नेताओं ने भाग लिया ।

Leave a Reply