ASANSOLधर्म-अध्यात्म

शिल्पांचलवासियों ने की विपदतारिणी पूजा

बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल में मां विपदतारिणी की पूजा शनिवार को आसनसोल के आसपास के इलाके में श्रद्धा-भक्ति के साथ की गई। मां विपदतारिणी की पूजा को लेकर धर्मस्थान, दुर्गास्थान व अन्य मंदिरों में सुबह से ही महिलाओं की भीड़ लगी रही। महिलाओं ने उपवास रखकर 13 प्रकार के फल, फूल, मिष्ठान का भोग लगाकर विधि-विधान से मां विपदतारिणी की पूजा की और अपने संतान तथा परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। आसनसोल के आर के डंगाल काली मंदिर, ओल्ड स्टेशन काली मंदिर, आरा डंगाल, कुमारपुर रेलपार दक्षिणा काली मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।

आरके डंगाल में साथी चटर्जी के नेतृत्व में महिलाओं ने धूमधाम से पूजा की। रेलपारा डिपोपाड़ा पलाशबागान दक्षिणा काली मंदिर में मंदिर सोसाइटी की ओर से मलय मजूमदार, मिली मजूमदार समेत तमाम सदस्य सेवा में जुटे रहे। 

Leave a Reply