ASANSOL

मारवाड़ी युवा मंच – आसनसोल चैम्बर द्वारा उषाग्राम बॉयज हाई स्कूल में पौधरोपण

बंगाल मिरर, आसनसोल : मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा , आसनसोल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स और मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल अनंता शाखा के संयुक्त तत्वाधान में उषाग्राम बॉयज हाई स्कूल में आज दिनांक 05.07.2022 को पौधरोपण किया गया। हम सभी जानते है कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाते है , पर हमलोगों ने यह ठाना है कि हर महीने की 5 तारीख को पर्यवारण दिवस मनाएंगे और शिल्पांचल के विभिन्न हिस्सों में पौधारोपण करेंगे। 

आज के इस कार्यक्रम में चैम्बर के मुख्य सलाहकार नरेश अग्रवाल , अध्यक्ष ओम बागरिया , विनय शर्मा , युवा मंच से निर्वर्तीमान अध्यक्ष अभिषेक केड़िया , अध्यक्ष सुदीप अग्रवाल , सचिव संदीप दारूका , पर्यावरण संयोजक हर्ष खंडेलवाल , सत्यजीत बागड़ी , विकाश जालान , आदित्य केड़िया और अनंता शाखा से रश्मि केड़िया , मोनिका केड़िया , अंजलि डालमिया और रजनी अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे

Leave a Reply