ASANSOLRANIGANJ-JAMURIA

Asansol : जामुड़िया कोयला कारोबारी के गैरेज से पुलिस ने जब्त किए 2.45 करोड़

बंगाल मिरर,‌जामुड़िया :Asansol : जामुड़िया कोयला कारोबारी के गैरेज से पुलिस ने जब्त किए 2.45 करोड़ जामुड़िया पुलिस ने चार ब बैग से कुल 2.45 करोड़ रुपए बरामद किए हैं।यह पैसा कोयला कारोबारी जयंत मंडल के घर के गैरेज से बरामद किया गया है। इस कार्रवाई के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है वहीं इसे लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है


पता चला है कि जमुरिया थाने की टीम ने बीती रात कोयला कारोबारी जयंत मंडल के घर छापेमारी की. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके गैरेज में एक वाहन से पैसे से भरे चार बैग बरामद किये.पुलिस सूत्रों ने बताया कि बरामद की गई राशि 2.45 करोड़ थी. इतनी बड़ी रकम कैसे आई, पुलिस इसकी जांच कर रही है। इतनी बड़ी मात्रा में नगद मिलने के बाद इसे लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा की जा रही है कि आखिरकार या पैसा कहां ले जाया जा रहा था और यह पैसा किसका है किस उद्देश्य पैसा लाया गया था

Leave a Reply