ASANSOL

Asansol पुलिस की त्वरित कार्रवाई एक लुटेरे को दबोचा

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : ( Asansol Live News Today In Hindi ) आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत एसबी गोराई रोड में शराब दुकान में हुई लूट की वारदात के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने एक लुटेरे को दबोच लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है उसके पास से एक अवैध हथियार भी बरामद किया गया है हालांकि पुलिस को रुपए और बाकी दो लुटेरे नहीं मिले हैं पुलिस उनकी तलाश के लिए छापेमारी कर रही है गिरफ्तार आरोपी को कल आसनसोल कोर्ट में पेश कर रिमांड के लिए आवेदन किया जाएगा।

इस संबंध में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कौशिक कुंडू ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम प्रताप दास है। वह निघा इलाके का रहने वाला है उसे पहले भी कई मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस कल रात से ही उसकी तलाश कर रही थी। आज दोपहर उसे मोबाइल ट्रैक कर आसनसोल जिला अस्पताल के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया।

Leave a Reply