ASANSOLसाहित्य

डॉ रवि शंकर सिंह को घासीराम अग्रवाल स्मृति सम्मान

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स में आस्था के संस्थापक घासीराम अग्रवाल जी की 10 वीं पुण्यतिथि का आयोजन मनोहर लाल पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर व्यावसायिक जगत के जाने-माने हस्ताक्षर श्री आर.पी. खेतान को उनकी समाज सेवा में सक्रियता के लिए दशम घासीराम अग्रवाल स्मृति सम्मान प्रदान किया गया। इसी क्रम में साहित्य जगत में अनेक उपलब्धियों के लिए रानीगंज मारवाड़ी सनातन विद्यालय के निवर्तमान शिक्षक डॉ रवि शंकर सिंह को घासीराम अग्रवाल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस अवसर विशेष पर आर.पी. खेतान एवं रविशंकर सिंह, डॉक्टर मंजू रानी सिंह (शांतिनिकेतन) मुकेश तोदी के 11 वर्षीय सुपुत्र कृष्णम, गोड्डा से पधारी कवित्री अर्पणा गुप्ता, गर्ल्स कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ के.के. श्रीवास्तव तमाम ने घासी बाबू के सुपुत्रों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं पिता की स्मृति में इस तरह के कार्यक्रम की मुक्त कंठ से सराहना की। सभाकक्ष आसनसोल के बुद्धिजीवियों ,व्यवसायियों एवं संगीत साहित्य के रुचि संपन्न लोगों से भरा हुआ था। इस अवसर पर श्री अरूण अग्रवाल , श्रीअशोक अग्रवाल, श्री शंकर लाल अग्रवाल, संयोजक श्री नवीन चंद्र सिंह आदि उपस्थित थे मंच का संचालन श्रीमती कविता शर्मा (कोलकाता )ने किया।

Asansol स्टेशन पर महीनों से बंद है वॉटर वेंडिंग मशीन, रेलयात्री महंगा पानी खरीदने को मजबूर

राज्य में पॉजिटिविटी रेट 16 फ़ीसदी के करीब, ISP 2 दिन में 22 संक्रमित, डीएमसी चेयरमैन होम आइसोलेट

Leave a Reply