ASANSOL

Asansol की ट्रैफिक व्यवस्था  सुधारने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

व्यवसायियों के साथ बैठक कर सख्ती से पालन का निर्देश

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल दक्षिण ट्रैफिक गार्ड कार्यालय में बुधवार की शाम विभिन्न वर्ग के व्यवसायियों के साथ ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बैठक की। इस दौरान व्यवसायियों को कुछ आवश्यक निर्देश भी जारी किये गये। बैठक में एसीपी ट्रैफिक (दो) तथा दक्षिण थाना ट्रैफिक गार्ड प्रभारी चिन्मय मंडल आसनसोल चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष ओम बगड़िया, राजू हलवाई, आनंद पारीक, रोहित अग्रवाल आसनसोल बाजार के फल एवं सब्जी के थोक व्यापारी आदि मौजूद थे।

 एसीपी ट्रैफिक (दो) तथा दक्षिण थाना ट्रैफिक गार्ड प्रभारी चिन्मय मंडल ने व्यापारियों से कहा कि शहर में सभी स्कूल खुल गए हैं। सुबह में बच्चे स्कूल जाते हैं। इसके मद्देनजर जीटी रोड पर कहीं भी आवागमन में परेशानी न हो। इसके लिए फल और सब्जी एवं अन्य सामग्रियों के लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य सुबह छह बजे तक निपटा लें। इसके बाद भारी वाहनों तथा मालवाहन वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस आयुक्त का इसे लेकर सख्त निर्देश है। 

इसके साथ ही बाजार इलाके में पार्किंग में वाहनों को सुव्यवस्थित ढंग से रखें। बाजार में नो पार्किंग जोन चिन्हित कर दिया गया है, वहां वाहन रखने पर कार्रवाई की जाएगी। व्यापारी इसे लेकर जागरूक करें। ताकि सभी नियम का सख्ती से पालन करे। वहीं फल व्यापारियों ने कहा कि उनलोगों का कारोबार सुबह चार बजे के आसपास शुरू होता है। दो घंटे में सारा कुछ समेटना संभव नहीं होगा। इससे बेहतर होगा कि यहां के थोक बाजार को शहर से बाहर ले जाया जाए। ताकि सभी को सुविधा हो। 

One thought on “Asansol की ट्रैफिक व्यवस्था  सुधारने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश

  • Dear traffic police why you have created so many speed breakers which is inviting serious accidents specially for ladies and kinds. Kindly follow NHAI authorities rules. All the speed breakers are without marking and within short distance. It’s ridiculous….all the speed breakers are made without standard specification as per the wish of contractor. Kindly remove the speed breakers and follow the proper highway rules.

    Reply

Leave a Reply