ASANSOL

ASANSOL और Durgapur से सीआईडी ने 2 को कोयला तस्करी मामले में दबोचा

बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल :ASANSOL और Durgapur सीआईडी ने दो को तस्करी के मामले में दबोचा। आसनसोल सीआईडी कोलकाता ने पश्चिम बर्दवान जिले में अवैध कोयले पर कार्रवाई शुरू की। इस कोयला मामले में CID ने दो कोयला माफियाओं को गिरफ्तार किया है. कोयला घोटाले में शामिल दो लोगों को रविवार को दुर्गापुर अनुमंडल न्यायालय में पेश किया गया. पता चला है कि सीआईडी ने इन्हें शनिवार रात आसनसोल के उषाग्राम और पांडबेश्वर के खोट्टाडीही इलाके से गिरफ्तार किया. आरोपियो के नाम ओम प्रकाश अग्रवाल और युधिष्ठिर घोष हैं। CID गिरफ्तार दो लोगों की हिरासत में जांच करेगी और देखेगी कि इस अवैध कोयला घोटाले में कौन शामिल है। सीआईडी ने दोनों को दुर्गापुर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है।

गौरतलब है कि सीबीआई द्वारा कोयला तस्करी को लेकर मामला दर्ज किए जाने के बाद राज्य पुलिस की सीआईडी ने भी अलग से मामला दर्ज किया था सीबीआई के समानांतर राज्य पुलिस की सीआईडी ने भी जांच शुरू की थी बीते वर्ष इस मामले में सीआईडी ने रणधीर सिंह को गिरफ्तार किया था उसके बाद यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है इस कार्रवाई के बाद से हड़कंप मचा हुआ है

Leave a Reply