ASANSOL

डीएवी हाई स्कूल आसनसोल ने स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 17 मेडल हासिल कर परचम लहराया

बंगाल मिरर, आसनसोल : डीएवी हाई स्कूल, आसनसोल ने कोलकाता में ओपन स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 17 मेडल हासिल कर परचम लहराया।  आसनसोल आर्य समाज के प्रधान एवं डीएवी हाई स्कूल, आसनसोल के सचिव श्री जगदीश प्रसाद केडिया जी ने पश्चिम बर्धमान जिला के बेस्ट डिसिप्लिन अवार्ड प्राप्त करने की खुशी में पदक विजेताओं को किया सम्मानित। उन्होंने यह बताया कि ओपन नैशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप अक्टूबर में डीएवी हाई स्कूल, आसनसोल में आयोजित किया जाएगा।

दिनांक 16 जुलाई 2022 को कोलकाता खुदीराम अनुशीलन केंद्र में बंगाल ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त एवं बंगाल ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा स्वीकृत 10वें ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप, एस.के. एकेडमी ऑफ ताइक्वांडो द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें पश्चिम बर्धमान के 22 प्रतिभागियों ने अपने प्रदर्शनीय प्रतिस्पर्धा से 10 गोल्ड मेडल, 7 सिल्वर मेडल एवं 5 ब्रॉन्ज मेडल अर्जित किया। डीएवी हाई स्कूल के ताइक्वांडो शिक्षक एवं टीम प्रमुख कोच सुनील ठाकुर जी ने बताया कि प्रशांत साव, रितेश यादव, ओंकार सिंह, ध्रुव पासवान, देव हारी, साहिल साव, सौरभ महतो, सोनू हेला, रौनक पंडित एवं जया साव को स्वर्ण पदक मिला।

अंश साव, अभिनव राज, अभय कुमार यादव, चंदन कुमार मंडल, करन सिंह, प्रेम साव, गुलाम हैदर को रजत पदक प्राप्त हुआ। तथा सन्नी शर्मा, मनीष यादव, हेमंत कुमार राम, सचिन केओरा, मोहम्मद आशिक इस्लाम को कांस्य पदक प्राप्त हुआ। पश्चिम बर्धमान जिला को सर्वश्रेष्ठ अनुशासन पुरस्कार प्राप्त करने में टीम मैनेजर अभिषेक प्रसाद बर्मन जी का मुख्य भूमिका रहा। बंगाल ओलम्पिक एसोसिएशन द्वारा चयनित (बी.बी. कॉलेज, आसनसोल के छात्र) नैशनल रेफरी देवा

Leave a Reply