ASANSOL

इंडिया इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह

बंगाल मिरर,  आसनसोल : आसनसोल के कल्याणपुर सैटेलाइट टाउनशिप स्थित इंडिया इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में मंगलवार को अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एक से बारहवीं तक के छात्र – छात्राओं ने उत्साहपूर्ण भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के निदेशक एके शर्मा , विद्यालय की ट्रस्टी राधा शर्मा , प्रधानाचार्या शर्मिष्ठा चंदा के हाथों सभी कक्षा के कैप्टन और हाउस कैप्टन को बैज प्रदान किया गया और उसके महत्व के बारे में बताया गया।

स्कूल के निदेशक एके शर्मा ने कहा कि किसी भी संस्थान के लिए अनुशासन जरूरी है। अनुशासन का काफी महत्व है। अनुशासन हमें एक अच्छा इंसान बनाता है। शिक्षा के साथ अनुशासन अति आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील किया कि वह पढ़ाई में लापरवाही ना बरतें। पढ़ाई कर अपने परिवार स्कूल शहर और राज्य तथा देश का नाम रोशन करें।

Leave a Reply