DURGAPUR

बिजली का करंट लगने से बच्चे की मौत

बंगाल मिरर, दुर्गापुर  : दुर्गापुर के सी जोन इलाके में बिजली का करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई ।जिसके बाद से जाकर में शोक का माहौल है दुर्गापुर के सी जोन स्थित सोनार तरी आवास की छत पर करंट लगने से पांच वर्षीय लवली शर्मा नामक एक बच्ची बेहोश हो गयी। परिजन उसे बेहोशी की अवस्था में दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्गापुर के सिटी सेंटर के 22 नंबर वार्ड में सोनारतरी आवास की छत पर लवली शर्मा ने खेलते समय छत पर पानी की पाइप थाम लिया। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि कई घरों में लंबे समय से शॉर्ट-सर्किट होती है। लेकिन बिजली विभाग को मामले की सूचना देने के बावजूद उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। 

दोपहर करीब बारह बजे लवली छत पर खेल रही थी और उसका हाथ पाइप लाइन से छू गया। उसकी मां जैसे ही घर की छत पर गई, बच्चे की हालत देख चिल्ला उठी। परिजन उसे दुर्गापुर अनुमंडल अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से इलाके में मातम छा गया। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है

Leave a Reply