ASANSOL

Breaking : Asansol वार्ड 6 में उपचुनाव की अधिसूचना जारी, मेयर 2 को भरेंगे पर्चा

बंगाल मिरर, आसनसोल ः Breaking : Asansol वार्ड 6 में उपचुनाव की अधिसूचना जारी, मेयर 2 को भरेंगे पर्चा। आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय वार्ड संख्या छह से चुनाव लड़ेंगे। बंगाल मिरर की खबर पर लगी मुहर । राज्य चुनाव आयोग ने वार्ड 6 में उपचुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आगामी तीन अगस्त नामांकन का अंतिम दिन है। चार को स्क्रूटनी होगी। छह को नामांकन वापसी का अंतिम दिन है। 21 को मतदान होगा।

मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि वह दो अगस्त को नामांकन करेंगे। वहीं चुनाव घोषणा के पहले से ही वार्ड छह में कार्यकर्ताओं ने प्रचार शुरू कर दिया था। कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में दीवार लेखन किया। मेयर परिषद सदस्य सुब्रत अधिकारी के नेतृत्व मे ंकार्यकर्ता प्रचार में जुट गये। दूसरी ओर विरोधी दलों द्वारा भी चुनाव की तैयारी की जा रही है। सीपीएम एवं बीजेपी दोनों ही यहा प्रत्याशी देने की घोषणा कर चुके हैं।

Leave a Reply