ASANSOLASANSOL-BURNPUR

SAIL ISP में तेज आवाज के साथ आग से लोग हुए आतंकित 

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : सेल आईएसपी के ब्लास्ट फर्नेस का ब्लाडर खुलने के कारण शुक्रवार की शाम कारखाना से तेज आवाज के साथ आग लपट आने के कारण बर्नपुर एवं आसनसोल के कई हिस्सों में लोगों आतंकित हो गये।  तेज आवाज और आग का कारण जानने के लिये लोग एक- दूसरे से संपर्क करते रहे। वहीं आईएसपी सूत्रों के अनुसार ब्लास्ट फर्नेस का ब्लाडर किसी यांत्रिक गड़बड़ी के कारण अचानक खुल गया।

 इस दौरान वहां आग की तेज लपटे भी बाहर निकलने लगी। साथ ही इस घटना से ब्लास्ट फर्नेस को नियंत्रित करने वाले कंप्यूटर में गड़बड़ी हो गई। जिससे ब्लास्ट फर्नेस ठप हो गया। वहीं सूचना मिलते ही उक्त विभाग के संबंधित अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। जिसके बाद तेज आवाज को कम किया जा सका। साथ ही अधिकारियों द्वारा घटना की जांचकर कंप्यूटर को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार इंस्ट्रमेंटेशन व इलेक्ट्रिकल गड़बड़ी के कारण यह घटना घटी है। बताया जा रहा है कि यह एक सामान्य घटना है। पहले भी गैस डिस्चार्ज के दौरान ऐसा हुआ है। 

Leave a Reply