ASANSOLKULTI-BARAKAR

आरपीएफ ने चलाया यात्री सुरक्षा अभियान

बंगाल मिरर, काजल मित्रा :-आरपीएफ बरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त आसनसोल श्री चन्द्र मोहन मिश्रा के दिशानिर्देश पर सोमवार निरीक्षक प्रभारी लक्ष्मण मीणा के नेतृत्व मेँ सीतारामपुर आरपीएफ ने सालानपुर रेलवे स्टेशन सहित ट्रैन एंव रेलवे फाटक पर यात्रियों व स्थानीय लोंगो के बीच यात्री सुरक्षा अभियान चलाया गया, अभियान के तहत महिला एबं बच्चों की सुरक्षा, मानब तस्करी, ट्रेसपासिंग, नशाखुरानी, यात्रियों की सामान की चोरी से अवगत कराते हुए जागरूक किया गया। चलती ट्रैन में अनावश्यक रूप से जंजीर खींच कर ट्रैन ना रोकने, जहाँ-तहा रेल लाइन ना पार करने एबं बंद रेलवे गेट को ना पार करने, ट्रैन पर पत्थर न फेकने और महिला बोगी मेँ पुरुष को यात्रा ना करने हेतु अपील किया गया,

ताकि किसी के साथ कोइ अप्रिय घटना ना घटे, साथ ही यह भी बताया गया की यह एक दंडनीय अपराध हैँ, पकड़े जाने पर जुर्माना एंव जेल हो सकता हैँ, ट्रैन या रेलवे परिसर मेँ कोइ संदिग्ध ब्यक्ति या बस्तु दिखने पर तुरंत आरपीएफ, स्थानीय पुलिस, जीआरपी को सूचित करने हेतु अपील किया गया, मोके पर उप निरीक्षक मदन पासवान, आर सरदार, सहायक उप निरीक्षक अमरेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल प्रकाश दास, एस. के. दास तथा अन्य जवान मौजूद थे।

Leave a Reply