Bihar-Up-Jharkhand

Dhanbad सांसद कई मामलों को लेकर इस्पात मंत्री सह नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले

बंगाल मिरर, विशेष संवाददाता : आज नई दिल्ली में सांसद धनबाद पशुपति नाथ सिंह बोकारो इस्पात संयंत्र से जुड़े कई मामलों को लेकर भारत सरकार के इस्पात मंत्री सह नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले । सांसद ने बोकारो इस्पात प्रबंधन के विस्थापितों के प्रति उदासीन रवैया जिसके आए दिन बोकारो इस्पात नगर में धरना एवं प्रदर्शन का कार्यक्रम कई वर्षों से लगातार विस्थापित संगठन द्वारा किया जा रहा है लेकिन बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन इस मामले को लेकर के घोर उदासीनता बरतने का काम कर रहा है।,बोकारो जनरल अस्पताल की जर्जर हालत ,बोकारो इस्पात प्रबंधन के द्वारा सामाजिक निगमित दायित्वों के लिए आवंटित राशि की बंदरबांट ,बोकारो इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत कर्मचारियों के आवास आवंटन मामले ,छोटे संबेदकों के हितों की रक्षा ।

 जियाडा के उपक्रमों के बदहाली के मुद्दों को लेकर सांसद ने मंत्री महोदय से कहा कि जियाड़ा के कई उपक्रमों को जो बोकारो इस्पात संयंत्र पर आश्रित हैं उन्हें का उचित कार्यदेश बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन उपलब्ध नहीं करा रहा है बल्कि बड़ी यूनिटों को ही संरक्षित करने का काम बोकारो इस्पात संयंत्र को द्वारा किया जा रहा है। के साथ साथ भारत सरकार के सबसे महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक उड़ान योजना जिसमें घरेलू उड़ान को विस्तारीकरण का काम किया जाना है , उस योजना के तहत बोकारो शहर में बन रहे हवाई अड्डे के निर्माण में हो रही देरी को सांसद ने मंत्री को अवगत कराते हुए सांसद ने कहा की बोकारो हवाई अड्डे ने निर्माण से बोकारो के आसपास के जिलों सहित बंगाल के निकटवर्ती क्षेत्रों के भी लोग आशा लगाए हुए हैं की हवाई यात्रा बोकारो से जल्द से जल्द शुरू हो । 

सभी मुद्दों पर माननीय मंत्री ने गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन देते हुए ,बोकारो इस्पात संयंत्र के प्रभारी निदेशक को जल्द हीं इन सभी मुद्दों पर निर्देशित कर समाधान करने का आश्वासन दिया ।माननीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा की बोकारो में बन रहें हवाई अड्डे की प्रगति रिपोर्ट तलब करने की बात कही और इस महत्वकांक्षी योजना को पूरा करने में आ रहीं सभी मुद्दों को अपने स्तर से देखने की बात कहीं ।

      इस अवसर पर मुख्य रूप से सांसद के साथ बोकारो इस्पात संयंत्र संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि कमलेश राय,BOSA के अध्यक्ष ए के सिंह ने भी सेल से जुड़े कई मामलों को लेकर सांसद धनबाद पशुपति नाथ सिंह के नेतृत्व में मिले ।    इस आशय की जानकारी सांसद प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी विद्या सागर सिंह ने दी ।

Leave a Reply