ASANSOL

Asansol By Election : विरोधियों ने भी कसी कमर, 3 दलों के प्रार्थी ने किया नामांकन

बंगाल मिरर, आसनसोल : Asansol By Election : विरोधियों ने भी कसी कमर, 3 दलों के प्रार्थी ने किया नामांकन। 21 अगस्त को होनेवाले उपचुनाव में विपक्षी दल भी टीएमसी के लिए एक इंच जमीन छोड़ने को तैयार नहीं दिख रहे हैं। मंगलवार को टीएमसी की ओर से मेयर बिधान उपाध्याय के नामांकन के बाद तीनों विपक्षी दल बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया।

कांग्रेस उम्मीदवार सोमनाथ चटर्जी ने मांकन पत्र दाखिल किया

आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत जामुड़िया बोरो के अधीन वार्ड संख्या 6 में कांग्रेस उम्मीदवार सोमनाथ चटर्जी ने महकमा शासक अभीज्ञांन पांजा के दफ्तर में आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । सनद रहे इसी साल फरवरी महीने में नगर निगम चुनाव में वार्ड संख्या 6 से त्रिकोणीय मुकाबले में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार संजय बनर्जी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सी पी आई एम के दिलीप बाउरी को 5120 मतों के अंतर से हरा कर पार्षद का चुनाव जीता था । इधर तृणमूल कांग्रेस की केंद्रीय समिति ने काफी कोलाहल के बीच बाराबनी के विधायक विधान उपाध्याय को आसनसोल नगर निगम का मेयर बनाया था । परन्तु विधान उपाध्याय किसी भी वार्ड से पार्षद नही रहने के कारण जून महीने में ही 6 नंबर वार्ड के पार्षद संजय बनर्जी से इस्तीफा दिलवा दिया गया था। खाली हुए सीट पर विधान उपाध्याय ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया । इसी संदर्भ में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों को वार्ड संख्या 6 में राज्य चुनाव आयोग के अधिसूचना के अंतर्गत चुनाव लड़वा रहीं है । पिछले बार कांग्रेm 6 नंबर सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा नहीं की थी परंतु इस बार वह भी कमर कस कर लड़ाई के मैदान में है।

बीजेपी के श्रीदीप ने किया नामांकन

भाजपा प्रत्याशी श्रीदीप चक्रवर्ती भी कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस लेकर नामांकन करने पहुंचे। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप दे, कृष्णेंदु मुखर्जी, सभापति सिंह आदि थे। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधा और जीत का दावा किया।

सीपीएम से शुभाशीष ने भरा पर्चा

माकपा प्रत्याशी शुभाशीष मंडल भी बीएनआर से जुलूस लेकर नामांकन करने पहुंचे। इस दौरान  उनके साथ माकपा पार्षद नारायण बाउरी, माकपा नेता तापस कवि, सत्य चटर्जी, पूर्व विधायक जहांआरा खान आदि थे। माकपा प्रत्याशी शुभाशीष मंडल ने कहा कि निष्पक्ष चुनाव हुआ तो उनकी जीत तय है।

Leave a Reply