KULTI-BARAKAR

 मारवाड़ी महिला समिति नियामतपुर शाखा द्वारा सावन मेला का आयोजन

बंगाल मिरर, नियामतपुर :  अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति नियामतपुर शाखा द्वारा मंगलवार को सावन मेला का आयोजन अग्रसेन भवन नियामतपुर में किया गया। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भागीदारी की। सावन मेला के दौरान मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस, आकर्षक खेल, सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में समिति की शशि घीड़िया, मोहिता संघई, सारिका डोकानिया, सुनीता सिंगला, निशा घीड़िया, तरुणा घीड़िया की सक्रिय भूमिका रही।

Leave a Reply