ASANSOLHealth

Breast Feeding Week : मातृ दुग्धपान से शिशु को ही नहीं मां को भी कई सारे लाभ

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल मंडल रेल हॉस्पिटल में प्रसूता महिला बच्चे को जन्म देकर जो वार्ड में रहती हैं उसी वार्ड मैं विश्व स्तनपान दिवस 1 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक मनाया जाता है डॉ एस मंडल ने कहा कि के सभी गर्भवती महिला जिन का बच्चा जन्म हो गाय और दिन का बच्चा जन्म होने वाला है सभी महिलाओं को विश्व ब्रेस्ट फीडिंग स्तनपान की की जानकारी दी इसे मनाने का मकसद महिलाओं को ब्रेस्टफीडिंग के लिए प्रोत्साहित करना, साथ ही इससे जच्चा व बच्चा दोनों को होने वाले स्वास्थ्य लाभ के प्रति जागरूक करना है। ब्रेस्टफीडिंग के एक या दो नहीं बल्कि कई सारे फायदे होते हैं। मां के दूध में बच्चे के लिए सभी जरूरी पोषण तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं।


विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि मां का दूध छोटे बच्चों के लिए संपूर्ण आहार है, जिसमें बच्चे को सेहतमंद रखने और उनके उचित विकास के लिए सभी पोषक तत्व मौजूद होते हैं। मां का दूध बच्चों को बचपन में होने वाली कई बीमारियों से महफूज रखता है। स्तनपान कराने से मां को होते हैं ये सारे फायदे स्तनपान करवाने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इससे प्रेग्नेंसी के दौरान बढ़ा हुआ वजन मे सानी से कंट्रोल किया जा सकता है।

बच्चे के जन्म के दौरान मां के शरीर में कई घाव बन जाते हैं तो इसे भी भरने का काम करता है स्तनपान। स्तनपान ऑस्टियोपोरोसिस (हड्डियां कमजोर होना) और कार्डियोवस्कुलर (ह्दय से जुड़ी) बीमारियों के खतरे की संभावनाओं को भी कम करता है। स्तनपान कराने से महिलाओं में टाइप 2 डायबिटीज, ब्रेस्ट कैंसर और ओवेरियन कैंसर होने का खतरा भी कम हो जाता है।

डॉ एस भट्टाचार्य एडिशनल चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि स्तनपान आपके और आपके बच्चे के बीच के संबंध को और मजबूत करता है और डिलीवरी के बाद होने वाले तनाव, अवसाद से बचाने में भी मदद कर सकता है। स्तनपान कि वजह से मां के हार्मोन्स संतुलित रहते है शारीरिक परेशानियों के साथ ही कील- मुंहासों के होने की संभावना भी कम रहती है। स्तनपान कराने से नींद अच्छी और गहरी आती है मौके पर उपस्थित अजय शंकर दुबे अनीता मुखर्जी संध्या पिक गांव आदि उपस्थित

Leave a Reply