ASANSOL

Lions Club Asansol Youth और देवाशीष घटक फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आज आसनसोल वार्ड संख्या 25 में देबाशीष घटक फाउंडेशन और लायंस क्लब ऑफ आसनसोल यूथ द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यहां मुख्य अतिथि विधि, न्याय एवं श्रम मंत्री मलय घटक उपस्थित हुए। उन्होंने रख दाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस जिला अल्पसंख्यक सेल चेयरमैन सैयद अफरोज़, डिप्टी मेयर वसीम उल हक,एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष पार्षद उत्पल सिन्हा, फनसबी आलियूथ प्रेसिडेंट शाहनवाज खान रॉकी , शाहिद परवेज़, अनिता रानी, रियाज राजु, राजा गुप्ता आदि उपस्थित थे इस आयोजन में, अर्श खान, मोहम्मद इश्तियाक अख्तर , इमरान खान समेत उनकी पूरी टीम के सक्रिय भूमिका रही।

दूसरी ओर दक्षिण धादका के जेसी बोस लेन स्थित काली मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया यहां भी मंत्री मलय घटक बतौर अतिथि उपस्थित हुए इस मौके पर मेयर परिषद सदस्य गुरुदास चटर्जी पार्षद श्रावणी मंडल आदि उपस्थित थे

Leave a Reply