DURGAPUR

ADDA वाइस चेयरमैन को विभिन्न चैंबर ऑफ कॉमर्स ने  सम्मानित किया

बंगाल मिरर, दुर्गापुर :  आज विभिन्न चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने एडीडीए वाइस चेयरमैन कबि दत्ता से मिला और उन्हें सम्मानित किया। व्यवसायी खुश हैं कि सीएम  ममता बनर्जी ने व्यवसायी समुदाय से कबि दत्ता को एडीडीए का उपाध्यक्ष बनाया। श्री दत्ता ने हर संभव मदद और सहयोग का आश्वासन दिया।

इस दौरान पवन गुटगुटिया, अध्यक्ष सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन,  अजय खेतान और जय प्रकाश डोकानिया, अध्यक्ष, जमुरिया चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, संजय तिवारी, अध्यक्ष, कोलफील्ड टिम्बर और सॉ मिल एसोसिएशन,   सचिन बलोदिया, सचिव, नियामतपुर मर्चेंट्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री,  प्रेम गोयल, आसनसोल इंडस्ट्रियल चैंबर ऑफ कॉमर्स और  रतन अग्रवाल, संयुक्त सचिव, पानागढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स उपस्थित थे।

Leave a Reply