ASANSOL

SAIL आपके द्वार की शुरूआत

SBCI द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन 

बंगाल मिरर, आसनसोल :  आजादी का अमृत महोत्सव  पर साउथ बंगाल फेडरेशन  आफ चैंबर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (एसबीएफसीआई ) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन आज हुआ। आज  सेल ( SAIL ) के साथ व्यापार के लिए स्थायी सिंगल विंडो का उद्घाटन इवलिन लॉज में किया गया।  सेल -आप के द्वार  सेल और एसबीएफसीआई की संयुक्त पहल है।  वोकल फॉर लोकल और महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ईडी(एमएम) राजीव कुमार, सीजीएम (एमएम) बिनोद कुमार,  जीएम (एमएम) अजय चंद्रकर, महाप्रबंधक (एमएम) बेनुधर तराई, उप महाप्रबंधक (एमएम) कृष्ण कुमार केडिया,  प्रबंधक (एमएम) त्रंबक पटनायक, प्रबंधक (एमएम) राहुल कौशिक सम्मानित अतिथि के तौर पर उपस्थित थे। इस मौके पर सोमेन चटर्जी अध्यक्ष एएमसीसीआई, अभिषेक शर्मा, आसनसोल के प्रसिद्ध उद्योगपति,  कनकधारा से सोनिया पचिसिया, मधु डुमरेवाल, नबनिता बनर्जी SBFCI . से  अध्यक्ष वी के ढल्ल, महासचिव जगदीश बागड़ी, पवन गुटगुटिया, संदीप सामंत, हरि अग्रवाल, अनूप केडिया, अनुज गोंड आदि मौजूद थे।

एसबीएफसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी ने बताया कि  अब प्रत्येक शुक्रवार सेल के अधिकारी हमारे इवलिन लॉज कार्यालय में निम्नलिखित बातों को देखने के लिए उपस्थित रहेंगे

 1. नया विक्रेता पंजीकरण

 2. मौजूदा विक्रेताओं के साथ समस्याएं

 3. नए विक्रेताओं के लिए ट्रेल ऑर्डर की व्यवस्था करें।

 4. सेल के साथ कारोबार बढ़ाने के लिए जिले के मौजूदा एमएसएमई आधार का मानचित्रण।

 5. महिला उद्यमियों के लिए सेल के साथ व्यापार करने के अवसर।

Leave a Reply